एक website के front end को design करने के लिए अधिकतर html , css , javaScript का use करते है इन language के अलावा framework का use front end web design मे कर सकते है Bootstrap html , css और javaScript का एक framework है इसका use responsive website design करने के लिए किया जाता है Bootstrap को लगभग सभी Web Browser Support करते है bootstrap कि help से fast website design कर सकते है इसमे pre define class होते है जिनका use किया जाता है ।
एक website को user अलग अलग screen size के device जैसे computer , laptop , mobile etc.. मे open कर सकते है Website का device के screen size के अनुशार automatic adjust होना responsive website design कहलाता है user website को अलग अलग screen size के device मे आसानी से use कर सके इसके लिए website को responsive बनाना जरुरी होता है ।
1 bootstrap कि help से responsive web site design कर सकते है
2 bootstrap को use करना easy है जिसे html और css का basic knowledge हो वह इसे आसानी से use कर सकता है
3 bootstrap को लगभग सभी browser support करता है ।