HTML का Full Form या पुरा नाम Hyper Text Markup Language होता है यह एक Markup Language है , इसका use web page और web application बनाने के लिए करते है html Programming language कि तुलना मे easy और simple language है यह case insensitive language है element को web page मे display करने के लिए tag का use करते है इस language कि help से web page का structure create किया जाता है ।
HTML language को Tim Berners lee ने develop किया था html के version इस प्रकार है
1 HTML 1.0 1991
2 HTML 2.0 1995
3 HTML 3.2 1997
5 HTML 4.01 1999
6 HTML 5.0 2008
opening tag , attribute ,closing tagको एक साथ element कहते है इसमे openingऔर closing tag के बीच लिखे text contentभी शामिल होते है इन सभी काcombination element कहलाता है ।
tag pair मे होते है जिसे opening और closing tag कहते है tag name को less than (<) और greater than (>) symbol के बीच मे लिखते है closing tag name को लिखने से पहले forward slash (/) का symbol लगाते है ।
जैसे :- <opening tag> - - - </closing tag>
html tag तय करते है कि किसी text , content , image etc… को web page मे कैसे और कहाँ display करना है सभी tag different task को perform करते है कुछ tag के closing tag नही होते जिसे empty tag कहते है ।
जैसे :- br tag (break line) , hr tag (Horizontal rule)
htmlमे elementकि additional informationदेने के लिये attributeका useकरते है कुछ tag को छोडकर सभी html tag के attribute होते है जिसका आवश्यकता पडने पर use करते है इसे opening tagमे tag name के बाद attribute को लिखते है इसके valueको quote ( “ ”) के अन्दर लिखते है attribute name और value case sensitive होते है इन्हे हमेशा lower case या small letter मे लिखना चाहिए ।
जैसे :- <opening tag attribute name = “value”>………</closing tag>
Example:- <p align =”center”> This is a paragraph </p>
एक html tag के एक से ज्यादा attributeका use कर सकते है किसी एक html tag मे एक से ज्यादा attribute का use करने पर attribute के बीच space देना जरुरी है ।
Example :- <img src=" " alt=" " width=" " height=" ">
यहाँ src , alt , width, height ये सभी attribute है ।
1 html programming language कि तुलना मे easy और simple language है ।
2 html का use website बनाने मे किया जाता है ।
3 only html कि help से static web page बना सकते है ।
4 html एक case insensitive language है इसका मतलब html tag मे small और capital letter का use कर सकते है ।
HTML Prerequisitehtml सीखने से पहले basic computer knowledge होना आवश्यक है ।